पेट पर तिल

जिन लोगो के पेट के दायीं और तिल होता है, वे खाने पीने बहुत शौकीन होते है। ओर इन्हे आराम देह जीवन पसंद होता है। जिन लोगो के पेट के बायीं और तिल होता है ऐसे व्यक्ति अपना मनपसंद भोजन नहीं कर पाते,क्यों इनकी पाचन क्रिया ठीक नहीं रहती पेट से जुड़े रोग बने ही रहते है। जिन लोगों के पेट के एकदम बीच में तिल है तो वह व्यक्ति डरपोक हो सकता है।
No comments:
Post a Comment