जानियें आँखों पर तिल वाले व्यक्ति कैसे होते है।


आंख के कोने पर तिल

 जानियें आँखों पर तिल वाले व्यक्ति कैसे होते है

यदि किसी व्यक्ति के दाहिनी आंख के कोने पर तिल हो तो वह बहुत भावुक होता है।लेकिन यदि ऐसे लोगो को अपने जीवन में कोई सफलता नहीं मिलती तो वे बहुत जल्दी हार मान लेते है और सामने वाले को अपना दुश्मन समझने  लगते है ऐसे लोग दूसरों से जलन रखने वाले भी हो सकते हैं।

दाहिनी आंख की पलक पर तिल

 जानियें आँखों पर तिल वाले व्यक्ति कैसे होते है

इसके बाद यदि किसी की दाहिनी आंख की पलक पर तिल हो तो  ऐसे लोगअन्य लोगो की तुलना में बहुत ही बुद्धिमान होते है । इन्हें बुद्धि संबंधित कार्य करने में काफी आनंद मिलता है,और वे उसमें आसानी से सफल भी जाते हैं।ये लोग भावुक भी होते है

बाईं आंख के नीचे तिल

 जानियें आँखों पर तिल वाले व्यक्ति कैसे होते है

आपकी बाईं आंख के नीचे और नाक के पास तिल है, तो ऐसे लोग बहुत ही स्वार्थी होते है। ये दूसरों से ज्यादा अपने बारे में सोचते है ऐसे लोग दूसरों से ईर्ष्या रखने वाले हो सकते है

आंख के ठीक नीचे तिल

 जानियें आँखों पर तिल वाले व्यक्ति कैसे होते है

जिन लोगो के बायीं आँख के ठीक नीचे तिल होता है वो बहुत ही कामुक प्रवृति के होते है।इसका सबसे अधिक फायदा आपके जीवनसाथी को होगा, क्योंकि आपके इस स्वभाव का असर आपके साथी पर जरूर दिखाई देता है।

बाईं आँख की पलक पर तिल

 जानियें आँखों पर तिल वाले व्यक्ति कैसे होते है

ऐसे लोग बहुत ही झगलादू होते है अरे...... डरें नहीं ये लोग अपने प्रेमी से नहीं बल्कि जो भी उनके प्रेम के बीच में आये उससे लड़ जाते है यहां तक कि कोई अपराध भी कर सकते हैआपको ऐसा कोई इंसान मिले तो ज़रा उनसे बचकर ही रहें। ऐसे लोग भी बेहद बुद्धिमान होते हैं।  

आंख की पुतली पर तिल - दायीं पुतली पर तिल हो तो व्यक्ति के विचार उच्च होते हैं। पुतली पर तिल वाले लोग सामान्यत: भावुक होते हैं। 



No comments:

Post a Comment