ठोड़ी पर तिल

जिस स्त्री की ठोड़ी पर तिल होता है, उसमें मिलन सारिता की कमी होती है। वो अकड़ू स्वभाव की होती है लेकिन अपने जीवनसाथी से बहुत प्रेम करती है इन्हे सजने संवरने का भी बहुत चाव होता है। पुरुषों की ठोडी पर तिल उनका महिलाओं के प्रति आकर्षण को भी दर्शाता है। इन लोगो की अपने जीवनसाथी के साथ अच्छी बनती है। इन लोगो को पैसा कमाने का जूनून रहता है इनकी आर्थिक स्थित भी अच्छी होती है।
No comments:
Post a Comment