जानिए माथे पर तिल वाले व्यक्ति कैसे होते है

माथे पर तिल

 जानिए माथे पर तिल वाले व्यक्ति कैसे होते है

 

जिन लोगो के माथे पर तिल होता है वो लोग  शुरुआत में खूब संघर्ष करते है, पैसा भी बहुत कमाते है लेकिन अपने भोग विलास में खर्च कर देते है इसलिए इन लोगो को कभी-कभी आर्थिक परिस्थिति का सामना भी करना पड़ता है। 
ललाट पर तिल - ललाट के मध्य भाग में तिल निर्मल प्रेम की निशानी है। ललाट के दाहिने तरफ का तिल किसी विषय विशेष में निपुणता, किंतु बायीं तरफ का तिल फिजूलखर्ची का प्रतीक होता है। ललाट या माथे के तिल के संबंध में एक मत यह भी है कि दायीं ओर का तिल धन वृद्धिकारक और बायीं तरफ का तिल घोर निराशापूर्ण जीवन का सूचक होता है। 

No comments:

Post a Comment